Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTraining of PCS Officers in Uttarakhand Importance of Integrity and Development

प्रशिशक्षण ले रहे पीसीएस अधिकारी पहुंचे बागेश्वर

बागेश्वर में, डॉ. आरएस टोलिया के नेतृत्व में पीसीएस अधिकारियों का दल जिलाधिकारी आशिष भटगाई से मिला। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड की सेवा के महत्व और चुनौतियों के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 20 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिशक्षण ले रहे पीसीएस अधिकारी पहुंचे बागेश्वर

बागेश्वर, संवाददाता। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड़ प्रशासन अकादमी नैनीताल के अंर्तगत प्रशिक्षण ले रहे पीसीएस अधिकारियों का एक दल सोमवार को बागेश्वर पहुंचा। दस सदस्यीय पीसीएस प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अशीष भटगांई से शिष्टाचार भेंट की। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के विकास एवं लोगों के समग्र कल्याण के लिए आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होने जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं और अधिकारियों को यहां की चुनौतियों और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संवेदनशीलता, ईमानदारी और समर्पण की भावना के साथ काम करने और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान देने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि सिविल सेवक प्रशासन की रीढ़ हैं। आपको राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के लिए ईमानदारी और योग्यता के मूल्यों का पालन करना होगा। आपका उद्देश्य कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना और जन-केंद्रित समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। आपके पेशेवर और व्यक्तिगत आचरण में इस प्रतिष्ठित सेवा के मूल मूल्यों और उच्च नैतिकता को प्रतिबिंबित करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का दल जनपद के गांवों का भ्रमण एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अध्ययन करेंगे और गांवों में ही अवस्थान करेंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व ख्याली राम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें