Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTraining for Counting Personnel in Nagar Nikay Elections Held in Bageshwar

124 मतगणना कार्मिकों को दिया पहले चरण का प्रशिक्षण

बागेश्वर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। 124 मतगणना सहायक और सुपरवाइजरों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 18 Jan 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर। नगर निकाय चुनाव के लिए कार्मिकों को मतगणना के संबंध में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त 124 मतगणना सहायक और मतगणना सुपरवाइजरों ने भाग लिया। विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारीआरसी तिवारी ने कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसलिए नियमों के साथ मतगणना को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों और आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित किया जाय। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, डॉ राजीव जोशी समेत मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें