Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTragic Road Accident Claims Life of Kamlesh Leaving Family in Grief

छह महीने पहले हुआ था कमलेश के पिता का निधन

काशीपुर में सड़क हादसे में कमलेश की मौत हो गई, जिसने परिवार को एक और दुख दिया। कमलेश के पिता का निधन छह महीने पहले हुआ था, और अब उसके तीन साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। होली के मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 16 March 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
छह महीने पहले हुआ था कमलेश के पिता का निधन

बागेश्वर, संवाददाता काशीपुर सड़क हादसे में मारे गए कमेलश के पिता का भी निधन छह महीने पहले हुआ था। अभी पिता के गम से परिजना उबरे भी नहीं थे की सड़क हादसे ने परिवार को एक और जख्म दे दिया। तीन साल के मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया। हादसे में एक साथ कई रिश्ते टूट गए हैं। होली पर्व पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

मालूम हो कि बनिया उड़ियार भैरूचौबटटा निवासी 30 वर्षीय कमलेश कुछ दिन पूर्व ही पत्नी और अपने बच्चे के साथ मोहल्ला टांडा उज्जैन क्षेत्र काशीपुर अपने ससुराल होली मनाने गया था। होली मनाने के बाद उसे रविवार को घर आना था, लेकिन शनिवार को एक सड़क हादसे में उसका निधन हो गया। मृतक अपने पीछे तीन साल का लड़का व पत्नी समेत परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश के पिता का छह महीने पहले ही निधन हुआ था। इस दुख को परिजन अभी भूले भी नहीं की होली पर एक सड़क हादसे ने उनके परिवार की खुशी छीन ली। घटना की सूचना के बाद गांव में भी शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।