Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsThree Teenagers Escape After Molesting Girls Police Pursue Arrest

दो किशोरियों से छेड़छाड़ कर पुलिस पर हमला कर फरार

रविवार को कपकोट में दो किशोरियों से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी पुलिस को धक्का देकर और उनकी जीप को टक्कर मारकर भाग गए। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन अन्य दो फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 7 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
दो किशोरियों से छेड़छाड़ कर पुलिस पर हमला कर फरार

रविवार को दो किशोरियों से छेड़छाड़ कर भागे तीन आरोपी पुलिस को धक्का मारकर और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर फरार हो गए। चालक को पुलिस बमुश्किल पकड़कर ले आई। तीनों के खिलाफ कपकोट में नाबालिगों से छेड़छाड़ में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। रविवार को कपकोट पुलिस ने तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष फर्स्वाण, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट, लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ धारा 74/115(2)/352/351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया  है। पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी दौरान चार युवकों में से तनुज को छोड़कर तीनों एक कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर आ गए। देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त कर रही थीं। वाहनों की चेकिंग के दौरान कपकोट मार्ग से एक कार तेजी से आती दिखाई दी। इसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे पुलिस ने रोका। कार में चालक समेत तीन युवक सवार थे। चालक ने पहले वाहन रोका, जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, कार में बैठे युवकों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। इसी दौरान चालक ने तेज गति से कार दौड़ा दी। पुलिस की जीप को टक्कर मारकर वह भाग गए। पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार गए। पुलिस चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पकड़े गए युवक का नाम 23 वर्षीय योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट है। उसने पुलिस को बताया कि भागे दोनों युवकों में लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट तथा दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा निवासी कपकोट हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 132/221 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों युवक कपकोट में घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। चौथा आरोपी उनके साथ नहीं था।

कोट--

- पुलिस को चकमा देकर भागने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए कपकोट थाना व कोतवाली बागेश्वर से टीम बना दी है। जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे। घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-चंद्रशेखर घोड़के, एसपी बागेश्वर।

कोट--

चेकिंग के दौरान युवकों ने पहले कार रोकी, लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर और जीप को टक्कर मारकर भाग गए। बाद में पुलिस ने कार पकड़ ली, लेकिन दो युवक चकमा देकर फरार हो गए। एक को पुलिस कोतवाली ले आई।

-कैलाश नेगी, कोतवाल बागेश्वर

वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

कपकोट। बागेश्वर में पुलिस को धक्का मारने और गाड़ी को टक्कर मारने वाले युवकों के अलावा एक अन्य युवक के खिलाफ रविवार को पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पीड़िता के पिता के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अनुसार चारों युवकों ने किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें