Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरTeacher Recruitment in Uttarakhand DLAD Trainees Meet MLAs Over Vacancies

बागेश्वर-कपकोट के विधायक से मिले डीएलएड प्रशिक्षु

बागेश्वर में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विधायक पार्वती दास और सुरेश गड़िया से मुलाकात की। शिक्षकों की कमी और स्थायी नियुक्तियों की आवश्यकता पर चर्चा हुई। 1500 शिक्षक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन पर्वतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 9 Oct 2024 03:52 PM
share Share

बागेश्वर, संवाददाता। वर्तमान में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षु बागेश्वर के विधायक पार्वती दास व कपकोट विधायक सुरेश गड़िया से मिले। प्रशिक्षुओं ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 1500 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिससे उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा प्रगति के पद पर अग्रसर है, परंतु इस बात से भी अवगत कराया गया कि लगातार काउंसलिंग होने से अधिकतर शिक्षक पर्वतीय स्थान को छोड़कर प्रदेश के मैदानी भागों में जाने की इच्छा रखते हैं। जिससे प्रदेश के पार्वती जिलों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बढ़ती जा रही है, जिसके कारण विद्यालय में बच्चों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। कई विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं। वर्तमान में तृतीय काउंसलिंग के पश्चात 800 से 1000 पद रिक्त होने की संभावना है। प्रशिक्षुओं ने कहा कि जनवरी माह में उनके लिए नए सिरे से रिक्तियां निकाली जाए । पूर्व में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर माह में उनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उनके लिए नए सिरे से रिक्तियां निकाली जाएंगी। इस मौके पर विवेक, संजय, भाग्यश्री, मंजू पांडे, रेखा श्रीवास्त आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें