Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTalent Day Celebrated at Garud Junior High School with Creative Activities

धूमधाम से मनाया प्रतिभा दिवस

गरुड़ क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाई स्कूल गैरलेख में प्रतिभा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ज्ञानवर्धक क्रियाकलाप प्रस्तुत किए। किरन और गंगा ने परावर्तन के सिद्धांत को समझाया, जबकि आरती ने कर्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 24 Feb 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया प्रतिभा दिवस

गरुड़ । गरुड़ क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाई स्कूल गैरलेख में प्रतिभा दिवस मनाया गया। बालसभा अध्यक्ष किरन के नेतृत्व में बच्चों द्वारा अनेक ज्ञानवर्धक क्रियाकलाप प्रस्तुत किए । किरन व गंगा ने समतल दपर्ण से परावर्तन के सिद्धात को समझाते हुए इससे संबंधित कहानी सुनाई। आरती ने भारत के केंद्र शासित प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्य ' कर्क रेखा संबंधित जानकारी दी। ममता ने स्वरचित कहानी सुनाई। बच्चों ने शिक्षकों की देखरेख में बुरांश का जूस बनाया । इस मौके पर बुरॉश के फूल के वैज्ञानिक नाम व गुणों पर भी चर्चा हुई, और बच्चों को खाद्य पदार्थ को संरक्षण करने के रसायन तथा कृत्रिम रंगों के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन काजल ने किया। इस दौरान शिक्षक दीप चंद्र पांडे, हेमा, पुष्पा देवी समेत हिमानी, नेहा, सूरज, धना, आरती, नवीन, मानस, काजल, ममता, करिश्मा, किरन, दीपांशु आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें