पिंडारी ग्लेशियर के बुग्यालों में हल्की बर्फबारी
जिले में तीन दिन से गर्मी के बाद सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव आया। पिंडारी ग्लेशियर पर हल्की बर्फबारी और कपकोट-भराड़ी में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। किसान इसे रबी फसल के लिए फायदेमंद मानते हैं।...
तीन दिन से जिले में मौसम सामान्य से अधिक गर्मी हो रही थी, लेकिन सोमवार को अपराह्न दो बजे एकाएक मौसम का मिजाज बदला और पिंडारी ग्लेश्यिर जीरो प्वाइंट व बुग्यालों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कपकोट व भराड़ी में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। इसके बाद जिले में ठंडी बयार चलने लगी है, हालांकि किसान इस बारिश को रबी की फसल के लिए संजीवनी मान रहे हैं। मौसम विभाग ने चार नवंबर को जिले में बारिश होने का संकेत दिया था, हालांकि सुबह बारिश के कोई आसार नहीं लग रहे थे। आसमान सुबह से साफ था। अपराह्न दो बजे से आकाशीय बिजली चमकने लगी। आसमान काले बादलों से घिर गया। करीब पौने तीन बजे से कपकोट, भराड़ी तथा आसमान ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। दुग-नाकुरी तहसील क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई, जबकि जिला मुख्यालय समेत गरुड़, काफलीगैर व कांडा तहसील में तेज हवाएं चली। उधर पिंडारी ग्लेशियर के जीरो प्वाइंट व बुग्यालों में हल्की बर्फबारी हुई। इससे एक बार ठंड में इजाफा हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। बारिश को किसान रबी की फसल के लिए बेहतर मान रहे हैं। प्रगतिशील किसान प्रताप सिंह गड़िया ने बताया कि गेहूं, जौ, मसूर के अलावा सब्जी उत्पादन को भी बारिश से लाभ होगा। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है। बर्फबारी की उनके पास कोई सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।