Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरStudents Send Handmade Rakhis to Soldiers at Border in Bageshwar

एसएसबी जवानों को भेंट की राइंका वज्यूला की छात्राओं ने राखियां

बागेश्वर में अटल उत्कृष्ट राइंका वज्यूला की छात्राओं ने कला शिक्षक राजेश्वरी कार्की के निर्देशन में सैनिकों के लिए राखियां बनाई और एसएसबी यूनिट ग्वालदम में सौंपी। प्रधानाध्यापक दीपक आर्य ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 17 Aug 2024 07:45 AM
share Share

बागेश्वर। देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को हर साल की तरह इस साल भी पदम सिंह परिहार अटल उत्कृष्ट राइंका वज्यूला की छात्राओं ने राखियां भेजी हैं। एसएसबी की यूनिट ग्वालदम में जाकर यह राखियां सौंपी हैं। छात्राओं ने कला शिक्षक राजेश्वरी कार्की के नेतृत्व में राखियों का निर्माण किया। प्रधानाध्यापक दीपक आर्य ने बताया कि कार्की के निर्देशन में यह राखियां हर साल बनाई जाती हैं। यह राखियां उन जवानों को भेजी गई हैं जो देश की रखा के लिए बोर्डर पर तैनात हैं और राखी जैसे पर्व पर अपने घर नहीं जा सकते हैं। उनकी दीर्घायु के लिए यह रक्षा सूत्र भेजा जाता है। इस मौके पर एसएसबी के अतुल कुमार रॉय सेकेंड कमांडेंट, केके पाठक डिप्टी कमांडेंट, सुमित भारद्वाज असिस्टेंट कमांडेंट, जसबीर तोमर, सैनम कुमार के अलावा स्कूल के शिक्षक राजेश्वरी कार्की, हरीश फर्स्वाण, पूनम बिष्ट, नंदन सिंह के अलावा प्रतिज्ञा व कनिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें