विद्यार्थियों ने किया सीमैप का भ्रमण
उच्च माध्यमिक विद्यालय कपकोट के 50 विद्यार्थियों ने अध्यापकों के साथ सीमैप शोध केंद्र पुरारा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में चल रहे अनुसंधान, औषधीय पौधों की पहचान, और चिकित्सा...
उच्च माध्यमिक विद्यालय कपकोट के 50 विद्यार्थियों ने अध्यापकों के साथ सीमैप शोध केंद्र पुरारा में भ्रमण किया। विद्यार्थियों को सीमैप भ्रमण के माध्यम से देश में विज्ञान के छेत्र में चल रहे शोध कार्य एवं नवाचारों से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों को सीएसआईआर की विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को शोध केंद्र में औषधीय एवं सुगंध वाले पौधों की पहचान कराई गई, साथ ही चिकित्सा एवं इत्र उद्योग में प्रयोग होने वाले पौधो के गुणों को भी विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। विद्यार्थियों को वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रवल पीएस वर्मा ने सीएसआईआर के समाज के लिए देश में किए जा रहे अनुसंधान के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही विज्ञान के विद्यार्थियों को भविष्य में सीएआईआर से जुड़ कर वैज्ञानिक बन कर देश को विकसित करने में योगदान देने की अपील भी की। भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों को गुलाब जल बनाने एवं हर्बल चाय बनाने की तकनीकी से भी अवगत कराया गया। इस दौरान राउमावि कपकोट की प्रधानाचार्य गीता उप्रेती, अध्यापक डॉ. विनोद मेहता, मनोज, रीमा गाड़िया एवं किशन राम आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।