Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरStakeholder Meeting on Land Laws Amendments Scheduled for November 25
25 नवंबर को होगी तहसील सभागार गरुड़ में बैठक
भूमि विधियों में आवश्यक संशोधन पर सुझाव आमंत्रित करने हेतु 25 नवंबर को तहसील सभागार गरुड़ में बैठक आयोजित की जाएगी। लोग अपने प्रस्ताव लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। उपजिलाधिकारी बागेश्वर ने 27...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 22 Nov 2024 07:42 PM
Share
भूमि विधियों में यथा आवश्यक संशोधन को लेकर हितधारकों व हितबद्ध,पक्षकारों, काश्तकारों क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु 25 नंवबर अपराह्न 12 बजे तहसील सभागार गरुड़ में बैठक होगी। बैठक में लोग अपने प्रस्ताव लिखित रूप में बैठक में दे सकते हैं। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने यह जानकारी दी है। इधर उपजिलाधिकारी बागेश्वर मोनिका ने बताया कि भूमि विधियों के संबंध में 27 नवंबर, प्रात 11 बजे तहसील सभागार में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।