Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsShocking CCTV Footage Shows Youths Beating Scooty Rider Taxi Driver Rescues Victim

स्कूटी सवार व्यक्ति को पांच लोगों ने बेरहमी से पीटेने वीडियो वायरल

गरुड़ के टीट बाजार में पांच युवकों ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को घेरकर बेरहमी से पीटा। एक टैक्सी चालक ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव किया और पीड़ित को बचा लिया। इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 22 Feb 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी सवार व्यक्ति को पांच लोगों ने बेरहमी से पीटेने वीडियो वायरल

गरुड़, संवाददाता टीट बाजार से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें पांच युवक एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, एक टैक्सी चालक ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव किया और पीड़ित व्यक्ति को हमलावरों से छुड़ाया। उक्त घटना इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस को यह फुटेज दे दी है।

वीडियो के अनुसार घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे की है। टीट बाजार में अचानक कुछ युवकों ने एक स्कूटी सवार को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पीड़ित को बुरी तरह मार रहे थे। इसी बीच, वहां से गुजर रहे एक टैक्सी चालक ने मानवता दिखाते हुए पीड़ित को बचाने की कोशिश की और बड़ी मुश्किल से हमलावरों को पीछे हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टीट बाजार में इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें