Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsShocking CCTV Footage of Brutal Attack in Tita Market Goes Viral

स्कूटी सवार को पांच लोगों ने बेरहमी से पीटी, वीडियो वायरल

टीट बाजार से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें पांच युवक एक स्कूटी सवार व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं। टैक्सी चालक ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टीट बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 22 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी सवार को पांच लोगों ने बेरहमी से पीटी, वीडियो वायरल

टीट बाजार से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें पांच युवक एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, एक टैक्सी चालक ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव किया और पीड़ित व्यक्ति को हमलावरों से छुड़ाया। इस मामले की पुलिस को यह फुटेज दे दी है। वीडियो के अनुसार घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे की है। टीट बाजार में अचानक कुछ युवकों ने एक स्कूटी सवार को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पीड़ित को बुरी तरह पीट रहे थे। इसी बीच, वहां से गुजर रहे एक टैक्सी चालक ने मानवता दिखाते हुए पीड़ित को बचाने की कोशिश की और बड़ी मुश्किल से हमलावरों को पीछे हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टीट बाजार में इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

पुलिस के पास उक्त घटना की कोई सूचना अभी तक नहीं पहुंची है। वायरल फुटेज की जांच की जाएगी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाएगी।

- प्रताप नगरकोटी, थानाध्यक्ष बैजनाथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें