Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsSenior Citizens Demand Expansion of Helicopter Service and Environmental Park Development

हेली सेवा का विस्तार बागेश्वर तक किया जाए

सीनियर सिटीजन न्यास के सदस्य शनिवार को मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले। उन्होंने मांग पत्र सौंपा जिसमें हेली सेवा का विस्तार और सरयू नदी में पर्यावरण पार्क बनाने की मांग की गई। पिथौरागढ़ जिले के 12 गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 10 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
हेली सेवा का विस्तार बागेश्वर तक किया जाए

सीनियर सिटीजन न्यास से जुड़े लोग शनिवार को प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले। उनका जिले में पहुंचने पर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें सात सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसमें हेली सेवा का विस्तार मेलाडुंगरी से बागेश्वर तक करने तथा मेहनरबूंगा के सामने सरयू नदी में बने टापू को पर्यावरण पार्क के नाम पर विकसित करने की मांग को प्रमुखता से रखा। न्यास के अध्यक्ष दलीप खेतवाल के नेतृत्व में लोग बहुगुणा से मिले। उन्हें बताया कि पिथौरागढ़ जिले के 12 गांव लंबे समय से बागेश्वर में मिलाने की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी से लेकर कुमाउं कमीश्नर से प्रस्ताव पास भी हो गया है, इसे जल्द बागेश्वर में मिलाने की मांग की है।

साथ ही ट्रामा सेंटर मार्ग को जल्द पूरा करने, पिरुल आधरित नीति स्पष्ट करने, जिला प्राधिकरण द्वारा पुराने मकानों को ध्वस्तीकरण के आदेश को गलत बताया। इन मकानों को अन्य नदी किनारे बसे शहरों की तरह विकसित करने की मांग की। कांडा विकास खंड को तत्काल पूरा करने की मांग की। इस मौके इंद्र सिंह परिहार, गोविंद भंडारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें