बालिकाओं को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर
विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज तिलसारी में 150 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। ट्रेनर प्रमोद जोशी ने बताया...
विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज तिलसारी,राउमावि कोटफुलवाड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलखेत, राइका वज्यूला में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। बालिका सुरक्षा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न अभ्यासिक माध्यम में सशक्त भी बनाया जा रहा है। पंचिंग,किक, पुश किक, डबलिंग किक, डबलिंग पुश किक, डबल पंच आदि के माध्यम से बचाव के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। ट्रेनर प्रमोद जोशी ने बताया कि 150 से अधिक छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने बताया कि आज बालिकाओं को अपने बचाव जैसे हालात और परिस्थिति में खुलकर उस स्थिति का सामना करना आना चाहिए,जिससे उनमें आत्मरक्षा की भावना भी जाग्रत हो सके। इस दौरान प्रधानाचार्या ममता जोशी, उर्बा दत्त पांडे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।