Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरScout Guide Camp Concludes with Colorful Programs and Life Skills Education

14 केंद्रों में चल रहा प्रशिक्षण संपन्न

विकासखंड के 14 केंद्रों में स्काउट गाइड का शिविर संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस शिविर में 850 स्काउट गाइड ने जीवनोपयोगी शिक्षा प्राप्त की। इसमें स्काउट नियम, ध्वज शिष्टाचार, टेंट में रहना, भोजन बनाना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 22 Nov 2024 07:42 PM
share Share

विकासखंड के 14 केंद्रों में आयोजित स्काउट गाइड का प्रथम व द्वितीय सोपान का शिविर रंगारंग कार्यक्रमों और दीक्षा के साथ संपन्न हो गए हैं। चार दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड को जीवनोपयोगी शिक्षा दी गई। ब्लाक सचिव नीरज पंत ने बताया कि पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज गरुड़, लोहारचौरा, मैगड़ीस्टेट, तिलसारी, कौलाग, सलानी, बंतोली, सिरकोट, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटफुलवाड़ी, जखेड़ा, कुलाऊ, लमचूला, राजकीय जूनियर हाईस्कूल देवलखेत और थापल में 850 स्काउट गाइड ने स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, दैनिक जीवन में काम आने वाली गांठें बंधन बनाना, टेंट में रहना, कम संसाधनों में भोजन बनाना, खोज चिन्हों की सहायता से मंजिल में पहुंचना और दिशा ज्ञान की शिक्षा प्राप्त की। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, जिला कमिश्नर प्रेमा भट्ट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व सचिव देवेंद्र मेहता, श्यामाचरण पाटनी, मंजू बिष्ट, सतीश कांडपाल, मदन सिंह किरमोलिया, मंजू बिष्ट, जितेंद्र पंत, रमेश भयेड़ा, हिमानी उप्रेती, दिनेश नेगी आदि ने स्काउट गाइड को प्रशिक्षित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें