Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsScholarship to apply on NSP National Scholarship Portal

छात्रवृति को एनएसपी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर करें आवेदन

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए एनएसपी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने के अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गर्इ है। अनुसूचित जाति,...

हिन्दुस्तान टीम बागेश्वरSun, 18 Nov 2018 05:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्रवृति को एनएसपी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर करें आवेदन

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए एनएसपी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने के अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गर्इ है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल को 30 नवंबर तक खुला रहेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारीएन एस गस्याल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्रों को विद्यालय/संस्थान के द्वारा सत्यापित कर जिला समाज कल्याण को भेजने के लिए 01 से 10 दिसम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों/संस्थाध्यक्षों से 30 नवंबर तक छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर 10 दिसंबर तक जिला समाज कल्याण को प्रेषित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि र्इवीसी सामान्य जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी पोर्टल खोला गया है। इस दौरान उन्होंने सामान्य जाति के अन्तर्गत पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र को भी ऑनलाइन करने को कहा है। कहा कि तिथि समाप्त होने के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें