Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsRoad Safety Committee Meeting Strict Measures Implemented for Traffic Rule Awareness

ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाएं सघन चेकिंग अभियान

जिले में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों को सड़कों को सुरक्षित बनाने, नियमों का पालन कराने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 25 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाएं सघन चेकिंग अभियान

जिले में सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी और इसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, उपजिलाधिकारी, परिवहन, पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए। ओवरलोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित चेकिंग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर अक्सर लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त करते की। इसके कारणों की पहचान कर त्वरित और दीर्घकालिक समाधान योजनाएं बनाने को कहा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट्स' पर सुरक्षा उपाय जैसे क्रैश बैरियर, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक बोर्ड शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़कों पर मौजूद गड्ढों की तत्काल मरम्मत युद्धस्तर पर करने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की चेतावनी दी। यदि किसी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठता है, तो जांच के बाद संबंधित अधिकारी या एजेंसी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को यातायात में बाधा बताते हुए प्रभावी और निरंतर हटाने का अभियान चलाने तथा व्यापार मंडल के साथ समन्वय स्थापित कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अजय साह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय पांडे और एके पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें