Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरQuality Issues Halt Road Work in Litty Village Contractor Warned

ग्रामीणों की शिकायत पर ईई ने रोका डामरीकरण कार्य

ग्रामीणों की शिकायत पर लोनिवि के ईई ने लीती गांव को जोड़ने वाली सड़क पर हो रहा डामरीकरण का कार्य रोक दिया है। अब यह कार्य जेई की देखरेख में शुरू होगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 23 Nov 2024 10:22 PM
share Share

कपकोट। ग्रामीणों की शिकायत के बाद लोनिवि के ईई ने लीती गांव को जोड़ने वाली सड़क पर किया जा रहा डामरीकरण का कार्य रोक दिया। अब यह कार्य जेई की देखरेख में शुरू होगा। ईई ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह मानकों के अनुसार डामरीकरण कार्य करे। लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं की जाएगी। मालूम हो कि इन दिनों शामा से लीती को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण कार्य चल रहा है। इसकी गुणवत्ता को लेकर भूपेंद्र कोरंगा समेत अन्य ग्रामीणों ने गत दिनों लोनिवि के ईई राजेश कुमार पटेल से शिकायत की थी। उन्हें डामरीकरण कार्य का वीडियो भी भेजा था। इसमें हाथ से ही डामर उखड़ने की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद शनिवार को ईई ने डामरीकरण कार्य रोक दिया है। ठेकेदार को निर्देश दिए कि अब डामरीकरण कार्य जेई की देखरेख में होगा। गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह डामरीकरण कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें