ग्रामीणों की शिकायत पर ईई ने रोका डामरीकरण कार्य
ग्रामीणों की शिकायत पर लोनिवि के ईई ने लीती गांव को जोड़ने वाली सड़क पर हो रहा डामरीकरण का कार्य रोक दिया है। अब यह कार्य जेई की देखरेख में शुरू होगा।
कपकोट। ग्रामीणों की शिकायत के बाद लोनिवि के ईई ने लीती गांव को जोड़ने वाली सड़क पर किया जा रहा डामरीकरण का कार्य रोक दिया। अब यह कार्य जेई की देखरेख में शुरू होगा। ईई ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह मानकों के अनुसार डामरीकरण कार्य करे। लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं की जाएगी। मालूम हो कि इन दिनों शामा से लीती को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण कार्य चल रहा है। इसकी गुणवत्ता को लेकर भूपेंद्र कोरंगा समेत अन्य ग्रामीणों ने गत दिनों लोनिवि के ईई राजेश कुमार पटेल से शिकायत की थी। उन्हें डामरीकरण कार्य का वीडियो भी भेजा था। इसमें हाथ से ही डामर उखड़ने की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद शनिवार को ईई ने डामरीकरण कार्य रोक दिया है। ठेकेदार को निर्देश दिए कि अब डामरीकरण कार्य जेई की देखरेख में होगा। गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह डामरीकरण कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।