Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरPublic Court Addresses Key Issues Road Electricity Water and Illegal Encroachments

जनता दरबार में पहुंची 12 शिकायतें

जनता दरबार में सड़क, बिजली, पानी और अवैध अतिक्रमण के मुद्दे प्रमुख रहे। 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका समाधान एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने अधिकारियों से समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 28 Oct 2024 08:26 PM
share Share

जनता दरबार में सड़क, बिजली, पानी, अवैध अतिक्रमण के मुद्दे छाए रहे। 12 शिकायतें दर्ज हुई। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षत अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने की।कहा जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी नियत समय पर निस्तारण करेंगे। पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। मंडलसेरा बानरी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में लो-बोल्टेज की समस्या दर्ज कराई। कफौली, बिलौना गांव के गोकुलानंद पांडे ने गड़ियागांव एवं कफौली के बीच पड़ने वाले पैदल रास्ते में पुलिया बनाने, जल स्रोतों के सुधारीकरण की मांग की। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल लाइन सुचारू नहीं है। ठाकुर द्वारा निवासी कैलाश राम ने बेनाप भूमि पर कब्जा की शिकायत की। जिनखोला के गणेश राम ने कहा कि सड़क पर एक व्यक्ति ने मलबा रख दिया है। चौगांवछीना की हेमा देवी ने सननकोट के ग्रामीणों का बीपीएल कार्ड बनाने का अनुरोध किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदिय तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, विद्युत मो अफजाल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें