गरुड़ मल्टीलेवल पार्किंग का होने लगा विरोध
गरुड़, संवाददाता मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का अब विरोध शुरू हो गया है। गरुड़

गरुड़, संवाददाता मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का अब विरोध शुरू हो गया है। गरुड़ गंगा में बनने पर लाल पुल व पार्किंग के नजदीक रह रहे लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पार्किंग निर्माण से उनके मकानों पर खतरा उत्पन्न हो गया है। जहां पहले से स्वीकृत है वहां पार्किं का निर्माण करने की मांग की है।
क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को एसडीएम जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग बनने से उनके आवासीय मकानों को खतरा बना है। शिव शंकर जोशी ने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग शासनादेश में ग्राम सभा पाये के लिए स्वीकृत है। इसे इस तरह गरुड़ गंगा में बनाना गलत हैं। इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं किया जाएगा। ग्रामीण गीता पांडे, मंजू बोरा, हेमा देवी, कमला दोसाद, धनी देवी, हरीश चंद्र, नैन सिंह, नवीन खोलिया, दीप खोलिया ने इस निर्माण कार्य को रोकने की बात कही। अगर निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो नगर पंचायत क्षेत्र वासी उग्र आंदोलन करेंगे। इधर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग के आसपास कोई आवासीय मकान नहीं है। नदी के दोनों ओर सुरक्षा दीवार भी बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।