पीआरडी कराएगा खेल महाकुंभ
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।...
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को नकद धनराशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि खेल महाकुंभ का आयोजन 22 मार्च से किया जाएगा। जिसमें अंडर 19 बालक-बालिकाओं को शामिल किया जा रहा है। एथलेटिक्स में 100, 400, 800 और 1500 मीटर की दौड़ शामिल की गई है। प्रतियोगिता में एक मार्च 2002 से पूर्व और 2004 के मध्य जन्म वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। वह अपना वास्तविक जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मूल निवास साथ लाएंगे। प्रतिभागी को 21 मार्च को अपना पंजीकरण क्षेत्रीय युवा कल्याण, जिला खेल अधिकारी कार्यालय में कराना होगा। जिलास्तर के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिा स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रथम स्थान पर 700, दूसरे पर 500 और तीसरे पर 300 रुपये का नकद पुरस्कार, मैडल, प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिले के तीनों विकास खंडों से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।