पीआरडी जवानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया
ड्यूटी नहीं मिलने से नाराज पीआरडी जवानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सालभर में सिर्फ तीन माह ड्यूटी मिलने पर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो...
ड्यूटी नहीं मिलने से नाराज पीआरडी जवानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सालभर में सिर्फ तीन माह ड्यूटी मिलने पर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने नियमित ड्यूटी नहीं मिलने पर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को पीआरडी जवान लंबित मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जवानों ने धरना स्थल पर बैठक की। बैठक में पीआरडी जवानों ने कहा कि जिले में वर्तमान 349 प्रशिक्षित पीआरडी जवान हैं। जिन्हें जिला योजना के बजट से साल में केवल तीन महीने का ही रोजगार मिल पाता है। शेष नौ माह तक जवानों को कार्य नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से कई बार अनुरोध करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पीआरडी जवानों को साल भर रोजगार देने की मांग की। जिससे जवान अपना घर परिवार आसानी से चला सके। कहा कि अगर शीघ्र जवानों को नियमित ड्यूटी नहीं दी गई तो वे सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। यहां मनीष जौहरी, बलवंत, महेंद्र, नरेश, दीपू, कुंती, मुन्नी, शीला, कंचन, पुष्पा, माया गिरी, तनुजा आर्या आदि मौजूद रहे।
--------------------
कई जवान विभागों में बजा रहे हैं ड्यूटी
बागेश्वर। पीआरडी संगठन में एकता नहीं होने के कारण कई जवान विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे हैं। उन लोगों से भी संगठन के लोगों ने आंदोलन में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से ही आंदोलन को सही दिशा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।