Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरPost Office Fraud Rs 1 Lakh Paid Without Account Holder s Signature

खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर हो गया एक लाख का भुगतान

भराड़ी पोस्ट ऑफिस से एक खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर करीब एक लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किसी अन्य को हो गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 16 Nov 2024 10:25 PM
share Share

कपकोट, संवाददाता। भराड़ी पोस्ट ऑफिस से एक खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर करीब एक लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किसी अन्य को कर दिया गया है। इस पर खाताधारक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पोस्टमास्टर को पत्र लिखकर धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। तोली निवासी खिलाफ सिंह पुत्र नैन सिंह ने शनिवार को भराड़ी के पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि उनके खाते से आठ जून 2023 को 50 हजार, 12 जून को 30 हजार, नौ अप्रैल 2024 को दस हजार, 22 मई को पांच हजार तथा 11 नवंबर 2024 को 3500 रुपये का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को बगैर उनके हस्ताक्षर के कर दिया गया है। मामला पता चलने पर 3500 रुपये की राशि 16 नवंबर 2024 को उसके खाते में वापस आ गई है। उन्होंने जल्द राशि खाते में वापस दिलाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह न्यायालय में जाएंगे।

कोट

- शनिवार को ही हमारे पास खाताधारक की लिखित शिकायत आई है। जांच करने के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे। बगैर जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

- रंजीत सिंह, पोस्टमास्टर, भराड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें