तीन साल की मासूम को परिजनों से मिलाया पुलिस ने
बैजनाथ पुलिस ने तीन साल की मासूम बच्ची को उसके परिजनों से मिलाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि बच्ची बिना सहारे घूम रही थी। होमगार्ड दिव्या थापा ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और...
गरुड़। बैजनाथ पुलिस ने तीन साल की मासूम बच्ची को शीघ्र उसके परिजन से मिलाया। टैक्सी स्टैंड गरुड़ के पास स्थानीय लोगों ने तीन वर्षीय बच्ची के बिना सहारा के घूमने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके में उपस्थित महिला होमगार्ड दिव्या थापा ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने तत्काल बच्ची के स्वजन की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। फोटो व हुलिया को क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी एवं व्यापार मंडल आदि व्हाट्सएप ग्रुप में प्रचारित-प्रसारित किया। साथ ही बच्ची के संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की। इस दौरान पुलिस ने बच्ची के परिजन को तलाश कर उनके सकुशल सुपुर्द किया गया एवं स्वजन की चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से काउंसलिंग भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।