बागेश्वर में पुलिस ने धार्मिक स्थलों में बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहरी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें। संवेदनशील...
पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस भी अलर्ट पर है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। चेक पोस्ट, बैरियर, चौराहा, पुल, धार्मिक स्थानों पर विशेष चेकिंग की जा रही है। दूसरे जिले से आने वाले प्रत्येक वाहन का चेक किया जा रहा है। इसके अलाव संवेदनशील क्षेत्रों पर गश्त तेज कर दी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी लावारिस वस्तु के दिखने पर पुलिस को सूचित करें। इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक संदेश, प्रचार आदि से बचें। अनजाने ईमले, लिंक पर क्लिक नहीं करें। अज्ञात एप डाउनलोड नहीं करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।