हुड़दंग मचाने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरुड़ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में...
गरुड़। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस को 112 से मिली। सूचना देने वालों ने बताया कि ग्राम दर्शानी में शादी बारात समारोह में गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी लौबांज शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सूचना दी कि ब्लॉक कार्यालय में एक आदमी हंगामा कर रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके में पहुंच कर उस व्यक्ति को समझाया गया नहीं मानने पर मधन लाल पुत्र लीला राम निवासी नौगॉव थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने/ शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।