शारीरिक शिक्षकों ने नियुक्ति देने की मांग की तेज

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शारीरिक शिक्षकों को हरएक स्कूल में नियुक्ति देने की मांग तेज कर दी है। शनिवार को उन्होंने विधायक चंदन राम दास को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 18 July 2020 01:50 PM
share Share

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शारीरिक शिक्षकों को हर एक स्कूल में नियुक्ति देने की मांग तेज कर दी है। शनिवार को उन्होंने विधायक चंदन राम दास को ज्ञापन दिया। उन्हें संगठन की मांगें बताई। जल्द उनकी परेशानी का निदान करने की मांग की। प्रशिक्षित बेरोजगारों के शिष्टमंडल ने विधायक दास से भेंट की।

उन्होंने बताया कि सात साल से सरकार के खिलाफ नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। परेड ग्राउंड में प्रशिक्षित बेरोजगार धरने पर डटे हैं। इसके बावजूद सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने एनसीईआरटी की गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य करने और कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती को लेकर लंबित फाइल पर कार्रवाई नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। सरकार से सभी समस्याओं का तत्काल निदान कर प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें