बागेश्वर में पीआरडी जवानों का प्रदर्शन
साल भर नियमित रोजगार नहीं मिलने के कारण प्रांतीय रक्षक दल के जवान भड़क गए हैं। आक्रोशित पीआरडी जवानों ने जिला युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 12...
साल भर नियमित रोजगार नहीं मिलने के कारण प्रांतीय रक्षक दल के जवान भड़क गए हैं। आक्रोशित पीआरडी जवानों ने जिला युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 12 महीने ड्यूटी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को प्रांतीय रक्षक दल के जवान जिला कार्यालय सभागार में पहुंचे। यहां उन्होंने जिला युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा महिला तथा पुरुष जवानों को साल भर में में सिर्फ तीन माह रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। नौ महीने जवान बेरोजगार रहते हैं। साल भर रोजगार नहीं मिलने के कारण जवान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वह अपने परिवार के भरण पोषण समेत बच्चों की विद्यालय फीस आदि नहीं भर पा रहे हैं। वह लंबे समय से साल भर ड्यूटी देने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज कर रहा है। उन्होंने जिला युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग से जवानों को साल भर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि जवानों की उपेक्षा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि मांग जल्द पूरी न हुई तो वे कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने को बाध्य होंगे। यहां कंचन वर्मा, पुष्पा देवी, सरोज, तारा देवी, माया गिरी, मुन्नी भंडारी, जानकी जोशी, पूनम, निर्मला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।