समाजसेवी पदम सिंह का निधन
बैजनाथ निवासी समाजसेवी पदम सिंह नेगी (95) का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को गांव के स्थानीय घाट में किया गया। नेगी, जो ब्रिटिश राज को देख चुके थे, गांव के सबसे बुजुर्ग थे। उनके निधन पर...
बैजनाथ निवासी समाजसेवी पदम सिंह नेगी ( 95) का निधन हो गया है ।उनका अंतिम संस्कार रविवार को गांव के स्थानीय घाट में किया गया। ब्रिटिश राज को लंबे समय तक देख चुके नेगी गांव के सबसे बुजुर्ग थे। पदम सिंह नेगी ठेकेदार के नाम से प्रसिद्ध थे ।उनके निधन पर सीएम पुष्कर धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, उनके भतीजे आनंद नेगी, मंगल सिंह नेगी, दिगंबर नाथ गोस्वामी, कंचन थायत, भारत फर्सवाण,मंगल राणा,नंदन अल्मिया, भगवत गिरी गोस्वामी, दयाल काला , पुष्कर सिंह काला, बबलू नेगी,बिशन सिंह काला, जिपंस जनार्दन लोहुमी,बलवंत भंडारी, बैजनाथ के प्रधान राजू गोस्वामी आदि ने शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।