Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsOpposition to Categorization Changes at District Education and Training Institute in Bageshwar

कोटिकरण को परिवर्तित करने पर गुस्सा

बागेश्वर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कोटीकरण को बदलने का विरोध किया गया है। अकादमिक सदस्यों ने महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कहा गया है कि स्थानांतरण एक्ट 2017 के अंतर्गत कोटीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 26 April 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
कोटिकरण को परिवर्तित करने पर गुस्सा

बाागेश्वर, संवाददाता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कोटीकरण को परिवर्तित करने का संस्थान के अकादमिक सदस्यों द्वारा विरोध किया गया है। इस संदर्भ में सभी डायट सदस्यों द्वारा प्राचार्य के माध्यम से महानिदेशक व सचिव विद्यालय शिक्षा को ज्ञापन भेजा है। संकाय सदस्यों ने कहा है कि पृथक संवर्ग को मानते हुए स्थानांतरण एक्ट 2017 के सम्यक प्रावधानों के अंतर्गत 2022 में विभाग अध्यक्ष अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा सभी संस्थानों का कोटीकरण समिति के माध्यम से किया गया।

उसी कोटीकरण के आधार पर 2022-23 में वह 2023--24 में स्थानांतरण किया, जिसमें जनपद उधम सिंह नगर से जनपद लोहाघाट डीडीहाट व जनपद बागेश्वर में भी स्थानांतरण किए गए। उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा किए गए स्थानांतरण में यह माना गया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एक जनपद स्तरीय संस्थान है और उनके कार्य प्रकृति विद्यालय से भिन्न और उनके विभाग अध्यक्ष अकादमीक शोध एवं प्रशिक्षण होते हैं। विभाग द्वारा न्यायालय में यह माना गया कि छह जनपद दुर्गम् और 7 जनपद सुगम होंगे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को ताक में रखते हुए और पूर्व के निदेशक एवं महानिदेशक के पत्रों को बिना संज्ञान में लिए हुए किया गया कोटीकरण सरासर गलत व उच्च न्यायालय की अवमानना है। इस संदर्भ में सभी अकादमिक सदस्यों द्वारा महानिदेशक से अपील की गई है कि न्यायालय के आदेश के वृत गए कोटीकरण को लागू करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अकादमिक सदस्यों का संवर्ग पृथक किया जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ. केएस रावत, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. हरीश जोशी, डॉ. रवि कुमार जोशी, डॉ. बीडी पांडेय, डॉ. संदीप जोशी, डॉ. भुवन पांडे, डॉ. केपी चंदोला. दया सागर, डॉ. सीएम जोशी. रुचि पाठक, पूजा लोहनी आदि ने ज्ञापन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें