खाता अपडेट के नाम पर निकाले 1.47 लाख
बैंक खाता अपडेट कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.47 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए हैं। पीड़ित ने कोतवाली में प्राथमिकी दी है। पुलिस ने अज्ञात
बागेश्वर, संवाददाता। बैंक खाता अपडेट कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.47 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए हैं। पीड़ित ने मामले कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना की गहनता से जांच हो रही है। भाटनीकोट, तुपेड़ गांव निवासी महेश सिंह पुत्र नंदन सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि अज्ञात ने उन्हें अलग-अलग दो फोन नंबर से कॉल की। कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। उनका बैंक खता अपडेट होना है। उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगी। उसे वह शेयर करेंगे। वह बैंककर्मी के कॉल का जवाब देने लगे। उन्होंने ओटीपी भी उसे बता दी। थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए। जिसमें उनकी खाते से धनराशि निकाल ली गई। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह बिष्ट मामले की विवेचना कर रहे हैं। मुकदमा 318 (4) बीएनएस तथा 66 आइटी एक्ट में दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।