Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNipun Bharat Mission Two-Day Follow-Up Training for Primary School Principals

'विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर मनाएं जश्न'

निपुण भारत मिशन के तहत, राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण शुरू हुआ। डायट प्राचार्य ने विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धियों का जश्न मनाने की बात कही। 56 शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 19 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
'विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर मनाएं जश्न'

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या विषयक जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ डायट सभागार में हुआ। डायट प्राचार्य डीसी सती ने विद्यालयों में विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धियों का जश्न मनाने को कहा। विद्यार्थी भविष्य की आधारशिला हैं उनकी नींव को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना जरूरी है। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि फॉलोअप प्रशिक्षण में विकास खंड गरुड़ तथा कपकोट के 56 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रिंट रिच वातावरण, प्रार्थना सभा, पुस्तकालय, पुस्तकालय प्रबंधन समिति, शैक्षिक गतिविधियां, (भाषा एव गणित) एवं नवाचारों के विषय में अपना प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। शिक्षकों के इस तरह के फॉलोअप को बहुत ही उपयोगी बताया है। मास्टर ट्रेनर बलवंत सिंह कालाकोटी, संजय सिंह पूना इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. केएस रावत, डॉ. भुवन चंद्र, डॉ. रुचि याठक, नीता अल्मियां, विष्णु दत्त जोशी, गंगा कनवाल, पंकज पांडे, पूरन जोशी, मीनू पंत समेत सभी प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें