बीएसएनएल के 21 टावरों ने शुरू किया काम करना
नए साल में दूरदराज के गांवों को संचार सुविधा मिली है। 21 मोबाइल टावरों का लोकार्पण विधायक सुरेश गड़िया और जिलाधिकारी आशीष भटागांई ने किया। इससे गांवों में सिग्नल की समस्या दूर होगी। बीएसएनएल द्वारा 48...
जिले के सुदूरवर्ती गांवों को नए साल में संचार सुविधा की सौगात मिली है। यहां मोबाइल फोनों में घंटियां बजने लगी है। 21 मोबाइल टावरों का क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी आशीषट भटागांई ने वर्चुवल के माध्यम से लोकार्पण किया। मालूम हो कि कि मोबाइल एवं इंटरनेट जीवन का हिस्सा बन चुका है, वहीं जनपद के कई गांवों में सिग्नल न होने के कारण मोबाइल पर बात नहीं हो पाती थी। इन क्षेत्रों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन एवं विधायक के प्रयासों से बीएसएनएल की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में 48 नए टॉवर लगाए जाने का कार्य चल रहा है। जिसमें से गुरुवार को 21 टावरों का कार्य पूर्ण हो गया है। पंद्रहपाली, कपूरी, देवलविछराल, लाथी, भनार, मल्खा डुंगर्चा, पुड़कुनी, किरौली, बदियाकोट, खर्क कानातोली, सुंदिल, गापानी, कोटभंनार, जलमानी व गरवासिरमोली का लोकार्पण हुआ। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता की काफी लंबे समय से नेटवर्क कनेक्टिविटी को जोड़ने की मांग थी, जिसे आज पूरा कर लिया गया है। नये वर्ष में क्षेत्र की जनता को यह बड़ी सौगात मिली है। डिजिटल इंडिया का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के संचार विहीन गांवों के लिए नए बीएसएनएल टॉवरों का निर्माण कार्य गतिमान है। वर्तमान तक 21 टॉवरों का संचालन कर लोगों के लिए 4 जी सुविधा सुचारू कर दी गयी है। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को शेष टॉवरों का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण कर क्षेत्रीय जनता को संचार सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। तथा टॉवरों में आने वाली तकनीकि समस्याओं को भी यथा समय दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।