Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNew Deputy Inspector General D N Bhombe Takes Charge at SSB Gwaldam with Grand Welcome
डीएन भोम्वे बने एसएसबी के उप महानिरीक्षक
एसएसबी ग्वालदम के नए उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात की और संस्थान के विभिन्न परिसरों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 13 Jan 2025 09:11 PM
एसएसबी ग्वालदम के उप महानिरीक्षक का कार्यभार डीएन भोम्बे ने ग्रहण किया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात की। संस्थान के आवासीय परिसर, भंडार, कार्यालय, शाखाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कमांडेंट डा. अतुल कुमार राय, द्वितीय कमान अधिकारी डा. कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमांडेंट आमोद, केके पाठक, सुमित भारद्धाज, सहायक कमांटेंड शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।