Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMother s Day Celebrations Honoring Mothers Worldwide with Love and Gratitude

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम

मदर्स डे की परंपराएं विश्वभर में भिन्न हैं। अमेरिका और भारत में यह मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन माताओं को फूल, कार्ड और उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 10 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम

मदर्स डे की परंपराएं दुनिया भर में अलग-अलग हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत सहित कई देशों में, मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन आमतौर पर माताओं को प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए फूल, कार्ड और उपहार देकर मनाया जाता है। रविवार को विद्यालय में अवकाश होने के चलते मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मातृशक्ति द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि मातृ दिवस मां के प्रति प्रेम प्रकट करने का विशेष अवसर है।

कहा कि मां का समर्पण, त्याग अतुलनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजिया सिद्दीकी ने मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सभी माताओं को बधाई दी। कहा कि बच्चे की सबसे पहली गुरु मां होती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जावेद सिद्दीकी, आईटी इंचार्ज मुर्शिल सिद्दीकी, शिक्षिका रेनू आर्या, कोमल खोलिया, नीलम पांडे,दीपा बिष्ट, प्रीति पुरोहित, अनामिका सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें