गरुड़ में बंदरों ने किया बालक को घायल
गरुड़ में बंदरों ने 11 वर्षीय कृष्णा पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद कृष्णा को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक...
गरुड़। बंदरों ने एक बालक पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रभावित को शीघ्र मुआवजा देने और बंदरों की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। ग्राम मटेना निवासी कृष्णा उम्र 11 वर्ष धारे से पानी ला रहा था। तभी रास्ते में बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। वह गिर गया और उसके मुंह में चोट आ गई। वह घायल हो गया। स्वजन उसे सीएचसी बैजनाथ लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है। उसके मुंह में छह टांके लगे हैं। इस घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला, क्षेपंस भोला दत्त तिवारी, पूर्व प्रधान रणजीत लाल, ख्याली दत्त जोशी, फकीरा दत्त बिष्ट, हेम चंद्र पांडे, दिनेश जोशी आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल को मुआवजा देने और बंदरों की समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।