गरुड़ वन विभाग ने चलाया बंदर पकड़ने का अभियान
वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ और डंगोली बाजार में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। हाल ही में बंदरों के काटने की घटनाओं के बाद एसडीएम ने तात्कालिक कार्रवाई का...
वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ बाजार, डंगोली बाजार में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया। विगत दिनों बंदरों के काटने की घटना के बाद लोग तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे थे। जहां एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने वन विभाग को तुरंत गरुड़ क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में वन विभाग की से वन दरोगा नवल भंडारी, वन आरक्षी चंदन कुमार, मनोज आर्य टीम के साथ बंदरों को पकड़ने का कार्य किया गया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई ने बताया कि बंदर पकड़ने का कार्य शुरू है।
30बंदरों को पकड़ा गया। आगे भी कार्य जारी रहेगा। बंदरों को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।