Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMobile Van Awareness Campaign on State-Centric Disasters in District

आपदा को लेकर मोबाइल वैन करेगी जागरूक

राज्य केंद्रित आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मोबाइल वैन जिले में विभिन्न स्थानों पर जाएगी। 24 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में ऑडियो-वीडियो, प्रचार सामग्री, खेल और लाइव वार्ता शामिल होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 20 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
आपदा को लेकर मोबाइल वैन करेगी जागरूक

राज्य, केंद्रित आपदाओं पर लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन जिले में रहेगी। 24 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जाएगी। आपदा से संबंधित ऑडियो-वीडियो, प्रचार सामग्री, प्रश्नोत्तरी, खेल एवं अन्य क्रियाकलापों व लाइव वार्ता होगी। इस माध्यम से राज्य केंद्रित आपदाओं जैसे भू-स्खलन, भूकंप और जंगल की आग के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि प्रचार वाहन गुरुवार को कपकोट और शामा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही 21 फरवरी को गरुड़, कौसानी व बैजनाथ क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगा। 22 फरवरी को कांडा, कांडा पड़ाव व विजयपुर, 23 फरवरी को काफलीगैर व कठपुड़ियाछीना तथा 24 फरवरी को नदीगांव, अमसरकोट, बिजोरी, क्वैराली व सातरतवे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने ने सभी एसडीएम समेत तहसीलदार, निकायों के अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्धारित रूट मैप के अनुसार यथोचित आवश्यक सहयोग प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें