Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरManudra Bageshwar Bhatraula and Naudhar Vidyalaya stood first

मन्यूड़ा, बागेश्वर, भतरौला और नौधर विद्यालय रहे प्रथम स्थान पर

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में यहां आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा मेले का रंगारंग समापन हो गया है। विभिन्न वर्गों में आयोजित कार्यक्रम में राजूहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 9 Feb 2020 04:33 PM
share Share

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा मेले का रंगारंग समापन हो गया है। विभिन्न वर्गों में आयोजित कार्यक्रम में राजूहा मन्यूड़ा, प्रावि नौघर, प्रावि बागेश्वर और राजूहा भतरौला प्रथम स्थान पर रहे। अव्वल रही टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

रविवार को डायट सभागार में आयोजित प्रतिभा मेले में नवाचारी गतिविधियों एवं पाठ्य सामग्री क्रियाकलापों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन के बाद ऑल ओवर परफॉरमेंस के आधार पर तीन श्रेणियों में टीम को सम्मानित किया गया। इसमें प्राथमिक वर्ग नवाचारी गतिविधियों में राजकीय उच्च प्राथमिक नौघर प्रथम, बहुली द्वितीय, पिंगलो तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में राजूहा मन्यूड़ा प्रथम, जूहा अमतौड़ा तृतीय, जबकि पाठ्य सामग्री के प्रथम वर्ग में राप्रावि बागेश्वर प्रथम, नौगांव द्वितीय, नौघर तृतीय, जूनियर में राजूहा भतरौला प्रथम, अमतौड़ा द्वितीय और मन्यूड़ा तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र धपोला ने कहा प्रतिस्पर्धा के बजाय सभी मिलकर आगे बढ़ें यही समय की मांग है। मुख्य संयोजक डॉ. प्रेम मावड़ी ने कहा मेले का उद्देश्य बच्चों में मिलजुल कर निर्णय लेने, हार-जीत को समान रूप से ग्रहण करने एवं विविधता का सम्मान करने के अलावा लोकतंत्र के आवश्यक मूल्यों को विकसित करने का है। यहां डॉ. मनोज कुमार, रवि जोशी, डॉ. राजीव जोशी, संदीप जोशी, डॉ. केएस रावत, डॉ. दया सागर, चंदन बघरी, कमला परिहार, पुष्पा रावत, नरेंद्र गिरि, किरन पंत, माया उपाध्याय, भगवती कांडपाल, रेनू जोशी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें