Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरLocal Residents Protest for 11 Demands in Shama District

11 सूत्रीय मांगों को लेकर बिचला दानपुर के लो मुखर

बिचला दानपुर तथा जिला पंचायत शामा क्षेत्र के लोग अपनी 11 मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय पर पदयात्रा निकाली और कलक्ट्रेट में धरना दिया। वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 18 Sep 2024 02:44 PM
share Share

11 सूत्रीय मांगों को लेकर बिचला दानपुर तथा जिला पंचायत शामा क्षेत्र के लोग मुखर हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नगर में पदयात्रा निकाली। इसके बाद कलक्ट्रेट में दो दिवसीय धरना शुरू किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि इसके बाद भी उनकी समस्या नहीं सुनी गई तो वह भूख हड़ताल करेंगे। भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग बुधवार को कपकोट स्थित एक पैलेस के पास एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी के साथ जुलूस की शक्ल में आगे बढ़े। विभिन्न बाजारों से होते हुए पदयात्रा कलक्ट्रेट में पहुंची। यहां यात्रा सभा में तब्दील हो गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिते दिनों शामा जिला पंचायत क्षेत्र के तीन गांवों में नौ घर पूरी तरह टूट गए थे। आपदा मदद में जो राशि मिल रही है उससे शौचालय तक बनना मुश्किल है। उन्होंने सभी परिवारों को विस्थापित करने के साथ 15 से 20 लाख की धनराशि देने की मांग की है। हामटीकापड़ी, लीती के कीमू तोक को विस्थापित करने, क्षतिग्रस्त आंगन व घर ठीक करने, शामा-लीती, रिठकुला-गोगिना मार्ग ठीक करने, शामा में महाविद्यालय खोलने, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने, सभी गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने, बिचला दानपुर में पशु चिकित्सालय खोलने, जल जीवन मिशन के तहत टैंक निर्माण व पाइप लाइन बिछाने की मांग प्रमुखता से उठाई। भूपेंद्र ने कहा कि इन मांगों को वह कई बार जनता दरबार, तहसील दिवस आदि में उठा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने कह कि दो दिन तक वह धरना देंगे। इसके बाद भी यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर बलवंत कोरंगा, भूमि कोरंगा, खुशाल सिंह, पार्वती देवी, खीमा देवी, यमुना देवी, चामू सिंह कोरंगा, शेर सिंह, डीगर सिंह कोरंगा, जगदीश कोरंगा, भागीरथी, तारा कोरंगा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख