लाइव स्ट्रीमिंग योग कार्यक्रम का आगाज
बागेश्वर में सरयू बगड़ स्थित बागनाथ मंदिर परिसर में लाइव स्ट्रीमिंग योग कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम 7 मई तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक चलेगा। योग ब्रांड एंबेसडर दिलराजप्रीत कौर...
बागेश्वर। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में सरयू बगड़ स्थित बागनाथ मंदिर परिसर में लाइव स्ट्रीमिंग योग कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली और नोडल योग डॉक्टर एंजल पटेल ने किया। यह कार्यक्रम आगामी 7 मई तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराजप्रीत कौर द्वारा योग प्रोटोकॉल की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना और इसके स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।