राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गंगा को बचाने की शपथ ली बच्चों ने

नमामि गंगे परियोजना के तहत राइंका में प्रथम चरण की राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय गंगा का संरक्षण और स्वच्छता रहा। प्रतियोगिता में जिले के 103 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। विजयी...

हिन्दुस्तान टीम बागेश्वरSun, 9 Sep 2018 05:19 PM
share Share

नमामि गंगे परियोजना के तहत राइंका में प्रथम चरण की राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय गंगा का संरक्षण और स्वच्छता रहा। प्रतियोगिता में जिले के 103 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागी देहरादून में आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ पीडी शिल्पी पंत ने किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावकों को गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए सरकार ने नमामि गंगे परियोजना को शुरू की है। जिससे जीवन दायिनी गंगा और उसकी सहायक नदियों को बचाया जा सके। कहा कि नदियों को निर्मल रखने के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। नदियों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। गंगा नदी के सरंक्षण और स्वच्छता को लेकर नमामि गंगे, स्वजल और आईडीबाई के तत्वाधान में बच्चों के बीच राज्य स्तरीय प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें जिले के 103 विद्यालयों के 3 सदस्यीय जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी आगामी 16 सितंबर को देहरादून में होने वाली द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर विजयी होने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें सीनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमश: पचास, पैंतीस और पंद्रह हजार जूनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को चालीस, पच्चीस और पंद्रह हजार की धनराशि दी जाएगी। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी एचसीएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, सीएओ वीपी मौर्या मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें