Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLeopard Terror In Jwaladevi Ward Residents Demand Traps for Safety

मजियाखेत और आदर्श कॉलोनी में बढ़ा गुलदार का आतंक

ज्वालादेवी वार्ड के मजियाखेत और आदर्श कॉलोनी में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। क्षेत्र के लोगों ने इस पर चिंता जताते हुए वनाधिकारी से पिंजड़ा लगाने की मांग की है। पिछले 15 दिनों में गुलदार की धमक से लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 22 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
मजियाखेत और आदर्श कॉलोनी में बढ़ा गुलदार का आतंक

ज्वालादेवी वार्ड के मजियाखेत व आदर्श कॉलोनी में इन दिनों गुलदार की धमक बढ़ गई है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। सभासद समेत क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत प्रभागीय वनाधिकारी से की है। उन्होंने क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। सभासद नीमा जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग डीएफओ से मिले। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से मजियाखेत, आदर्श कॉलोनी गुलदार की धमक बढ़ गई है। इस कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में अधिकतर लोग कारोबारी है। वे लोग देर से घर लौटते हैं। उनकी जान पर खतरा बना हुआ है। उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पिंजड़ा लगाने की मांग की है। इस मौके पर वंशीधर जोशी, कृपाल सिंह मेहता, घनानंद जोशी, प्रकाश जोशी, भुवन चंद्र पाठक, जन्मेजय उपाध्याय, गौरव ड्योड़ी, श्याम सिंह, सोनिया तिवारी आदि मौजूद रहे।

मुस्योली में दिन दहाड़े दिखा गुलार

दफौट क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गुलदार मुस्योली गांव में धमक गया। वह तिल राम के मकान से लेकर नीचे खेतों तक बेखौफ घूम रहा है। भुवन जोशी ने बताया कि वह कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। उन्होंने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने तथा पिंजड़ा लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें