खरेही क्षेत्र में गुलदार की दहशत
बागेश्वर। खरेही क्षेत्र के शीशाखानी, छनापानी, लेटी, जौलकांडे के अलावा धूराफाट क्षेत्र में गुलदार को आतंक बना हुआ है। ग्रामीण दहशत में है। वह पालतू जान
बागेश्वर। खरेही क्षेत्र के शीशाखानी, छनापानी, लेटी, जौलकांडे के अलावा धूराफाट क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार पालतू जानवरों को निवाला बना रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार पालतू जानवरों को निवाला बना रहा है। महिलाएं खेत तथा जंगल जाने से डर रहीं हैं। बौड़ी गांव के हिम्मत सिंह ने बताया कि जंगल से वह मवेशियों को घर ला रहे थे। सेंध लगकार बैठे गुलदार ने गाय पर हमला बोल दिया। शोरगुल के बावजूद वह गाय को नहीं बचा सके। वहीं, बिलौना निवासी शेखर पांडे ने बताया कि गुलदार ने उनकी गाय को घायल कर दिया था। जिसका उपचार चल रहा है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जाएगी। जांच के बाद प्रभावित परिवार को जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।