Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLeopard Attack Claims Innocent Life in Bageshwar Urgent Measures Proposed by Minister

जनपद बागेश्वर में जल्द बनेगा गुलदार रेस्क्यू सेंटर

बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक गुलदार ने मासूम की जान ले ली। इसके बाद, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेश उपाध्याय ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 9 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
जनपद बागेश्वर में जल्द बनेगा गुलदार रेस्क्यू सेंटर

जनपद बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के माणा-कभड़ा में गुलदार ने मासूम की जान ले ली थी। इसके बाद बागेश्वर निवासी प्रदेश सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। उन सभी स्थानों पर पिंजरों की संख्या अनिवार्य रूप से बढ़ाने का आग्रह किया, जिन ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में गुलदारों की सक्रियता लगातार बनी हुई है l जिले में रेस्क्यू सेंटर नहीं होने के कारण भी वन विभाग को परेशानी है। यदि कोई गुलदार पकड़ लिया जाए तो उसको रखने के लिए जनपद में कोई रेस्क्यू सेंटर नहीं है। गुलदारों को अल्मोड़ा लेकर जाना होता है।

यही कारण है कि आबादी में घुसने वाले गुलदार पकड़े नहीं जाते। उनके हमलों से समय समय पर बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में जनहानि की घटनाएं होती आ रही हैं l उपाध्याय के आग्रह पर वन मंत्री ने तुरंत वन सचिव उत्तराखंड को दूरभाष पर आदेश दिया कि प्रदेश के सभी जनपदो में जहां रेस्क्यू सेंटर नहीं है वहां सेंटर का प्रस्ताव भेजने को कहाl। वन मंत्री ने प्रभागीय वन अधिकारी बागेश्वर को दूरभाष पर आदेश दिया कि जनपद बागेश्वर में सभी आबादी क्षेत्रों में जनहानि रोकने के लिए आबादी की ओर विचरण करने वाले गुलदारों को पकड़ने के लिए जालों की संख्या बढ़ाकर ग्रामीण जनता को सुरक्षा उपलब्ध करवाएं l उपाध्याय ने मोबाइल फोन पर बताया कि जल्द ही बागेश्वर के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें