Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरIndian Red Cross Launches Massive Cleanliness Campaign Near Neeleshwar Temple in Bageshwar

रेडक्रॉस सोसायटी ने चलाया स्व्च्छता अभियान

भारतीय रेड क्रॉस समिति ने बागेश्वर के नीलेश्वर मंदिर के पास वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। झाड़ियों की सफाई के दौरान शराब की बोतलें भी मिलीं। समिति के अध्यक्ष ने लोगों को सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 24 Nov 2024 12:04 PM
share Share

बागेश्वर। भारतीय रेड क्रॉस समिति ने नीलेश्वर मंदिर, नीलेश्वर मंदिर, नंदी बगीचे, वृद्धा आश्रम एवं आश्रम पद्यती बालिका विद्यालय परिसर के समीप वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। कुरी की झाड़ियां की वजह से बाघ के छिपने का अड्डा बना हुआ था जो कि वृद्ध आश्रम और बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय के बहुत ही समीप है। रेडक्रॉस के स्वयंसेवियों द्वारा परिसर के समीप की पूरी की झाड़ियां के साथ-साथ कूड़े का भी उन्मूलन किया गया। नीलेश्वर मंदिर के परिसर में स्वयंसेवियों को शराब की बोतल भी मिली। समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि जनता को मंदिरों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मद्यपान जीवन में जहर की तरह है एवं युवाओं को इससे बचकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर जल्द ही जनपद में प्रशासन के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन करेगी। उन्होंने युवाओं और सुधि जनों से मद्यपान न करने एवं अन्य लोगों को भी मद्यपान न करने के लिए जागरूक करने का आह्वाहन किया। स्वच्छता समिति के चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह जब भी मंदिर में आए और अपने साथ कोई भी सामान लाएं तो उसका कूड़ा अपने साथ ही वापस ले जाएं और कूड़ेदान में निस्तारित करें। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडेय, किशन सिंह मलड़ा, ललित जोशी, जगदीश उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन रेडक्रॉस संजय साह जगाती, कन्हैया वर्मा, मोइनउ्ददीन अहमद तिवारी, वेद प्रकाश पांडे, गोविंद जगाती, नीरज पांडे, संजय कुमार टम्टा, संदीप उपाध्याय तथा मोहिनी कोरंगा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें