पुण्यतिथि पर अंकिता को किया याद
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी। संगठन ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया कि वह हत्यारों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के चित्र पर पट्टी...
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजली अर्पित की, उन्होनें कहा की उत्तराखंड सरकार लगातार हत्यारों को सह दे रही है। विराध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चित्र के आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध भी जताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के रक्षा तक नहीं की जा रही है। उन्होंने सरकार से महिलाओं की रक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की है। सरकार आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के हत्यारोपियों को सजा तक नहीं दे पा रही है। वीवीआईपी का नाम तक सरकार उजागर नहीं कर पाई है। इस मौके पर कमलेश गड़यिा, पंकज पपोला, ललित कुमार, नीरज जोशी, अजय कुमार, माया दानू, लता बिष्ट सपना नेगी, वैशाली, कमल, बसंत, प्रेम, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।