पानी के बाद अब खाणी गांव को मिलेगी सड़क
कांडा तहसील के खांणी गांव को पानी मिलने के बाद अब सड़क की सुविधा भी मिलने की उम्मीद जगी है। गांव को पानी और सड़क की सुविधा देने के लिए हिन्दुस्तान अखबार ने अभियान चलाया। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के...
कांडा। तहसील के खांणी गांव को पानी के बाद अब सड़क मिलने की भी उम्मीद जग गई है। गांव को पानी व सड़क सुविधा मिले इसके लिए अपने प्रिय अखबार ने अभियान चलाकर खबरों को प्रकाशित किया था। पहले गांव को पानी मिला अब सड़क की स्वीकृति भी मिल गई है। कपूरी से खांणी गांव तक जल्द का निर्माण होगा। सराकर ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मालूम हो कि तहसील क्षेत्र का खांणी गांव जो कि जंगल के मध्य में बसा हुआ हैं। यहां सड़क जाने में वन अधिनियम से लेकर तमाम परेशानी थी। इतना ही नहीं गांव में पीने के पानी का भी संकट बना हुआ था। दोनों की पीड़ा को अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। तीन महीने पहले गांव को पानी मिला। अब सड़क भी स्वीकृत हो गई है। गांव में कपूरी से खाड़ी तक तीन किमी सड़क के प्रथम चरण के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इससे गांव में रह रहे ओबीसी व एसी के 18 परिवारों को लाभ मिलेगा। विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने बताया कि इसके अलावा कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग स्थित गांसू के पास भी सड़क सुधरेगी। कपूरी गांव के प्रधान धनवति राठौर, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, बहादुर सिंह बोरा, रवि राम, दीपक बोरा, कमला देवी, हेमा सहित सभी ग्रामीणो ने विधायक व हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।