नगर में आवश्यक सामान की होगी होम डिलीवरी
जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए जिले में आवश्कय सामान की होल डिलीवरी की पहल की जा रही है। पहले चरण में नगरपालिका क्षेत्र में यह सुविधा दी जा रही...
जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए जिले में आवश्यक सामान की होम डिलीवरी की पहल की जा रही है।
पहले चरण में नगरपालिका क्षेत्र में यह सुविधा दी जा रही है। जिसके तहत होम डिलीवरी के इच्छुक परिवार जिला पूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूप में संपर्क करेंगे। जिसमें वह दिवाकर पांडे के मोबाइल नंबर 9627499398 और असलम के मोबाइल नंबर 9411386364 पर बात कर अपनी डिमांड देंगे। यह सुविधा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगी। लोगों की डिमांड को दूसरे दिन डिलीवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल सीमित मात्रा में ही आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा पालिका के सभी वार्ड में केवल रोड हेड के प्वाइंटों पर ही की जाएगी। उन्होंने लोगों से अधिक जानकारी के लिए बबलू पांडेय के मोबाइल नंबर 9412044123 और रणवीर के नंबर 9837494708 पर संपर्क करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।