Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsHeavy Rainfall in District Provides Relief to Farmers but Causes Damage to Infrastructure

बागेश्वर में झमाझम बारिश, खांकर में आंगन की दीवार गिरी

जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे किसानों ने राहत महसूस की है। हालांकि, काफलीगैर तहसील में एक मकान की दीवार ध्वस्त हो गई है। बारिश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 12 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में झमाझम बारिश, खांकर में आंगन की दीवार गिरी

जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। सोमवार को जिला मुख्यालय, कपकोट तथा दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं किसानों ने भी राहत की सांस ली है। उधर काफलीगैर तहसील में एक व्यक्ति के आवासीय मकान के आंगन की दीवार ध्वस्त हो गई है। इससे मकान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार को सुबह से आसमान साफ था। अपराह्न दो बजे से आसमान काले बादलों से घिर गया। जिला मुख्यालय में तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है।

किसानों का कहना है कि धान बुवाई के लिए यह बारिश किसानों के फायदेमंद है। जंगल आग से बचे रहेंगे तो जानवरों के लिए चारा पत्ती की दिक्कत नहीं होगी। लगातार बारिश से फलों का स्वाद भी बेहतर होगा। उधर कपकोट व दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में देर शाम गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। हवा चलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। दिन में कई बार लोगों को बिजली कटौती से जूझना पड़ा। उधर काफलीगैर तसील के ग्राम विसर में संतोष लाल पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद के आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। संचार सुविधा भी प्रभावित जिले में बारिश के कारण संचार सेवा भी प्रभावित रही। जिला मुख्यालय में चार बजे से बीएसएनएल सेवा प्रभावित रही। इस कारण इंटरनेट सेवा के साथ ही मोबाइल सेवा भी ठप रही। सबसे अधिक परेशानी सीएससी सेंटर संचालकों को उठानी पड़ी। बाद में सेवा सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें